Maharajganj

Maharajganj : बैंक फ्रॉड मामले में पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के कई ठिकानों के साथ महराजगंज में हुई छापेमारी

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- बैंक फ्रॉड मामले में गोरखपुर के सपा नेता एंव पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर समेत कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। अलग अलग बैंकों के 754 करोड़ रुपये हड़पने के मामले में यह कार्यवाई चल रही है । विनय शंकर तिवारी पूर्वांचल के कद्दावर नेता हरिशंकर तिवारी के पुत्र हैं। ईडी विनय शंकर तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज के लखनऊ, नोएडा,मुम्बई ,गोरखपुर समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है । ईडी ने  विनय शंकर तिवारी के साथ अजीत पांडेय के महराजगंज आवास पर भी छापेमारी की है। आपको बता दें कि सोमवार को सुबह दो गाड़ियों से आए ईडी के अधिकारियों ने कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत पकडीहा गांव में छापेमारी की है। जहां अजीत पांडेय से ईडी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल